CG Train Cancelled: रेल यात्रियों को झटका! रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर से चलने वाली 18 ट्रेनें कैंसिल, पैसेंजर भी रद्द
CG Train Cancelled: ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक कार्य के कारण कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
CG Train Cancelled: कटनी सेक्टर में 1 जून से ब्लॉक लगने जा रहा है। इससे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर से चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों का सफर मुश्किल भरा रहेगा। एक सप्ताह के ब्लॉक से 18 ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। रायपुर से चलने और आने वाली ट्रेनों के यात्री अपना टिकट कैंसिल कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं, उन्हें अब किसी दूसरी ट्रेनों में कंफर्म टिकट भी नहीं मिल रहा है। जबकि जून के पहले सप्ताह में शादी-विवाह के मुहूर्त हैं, इसके बाद महीनेभर के लिए ब्रेक लग जाएगा।
CG Train Cancelled: 1 से 8 जून तक ब्लॉक
वहीं दूसरी तरफ वाल्टेयर रेल से होकर चलने वाली दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदेभारत 2 जून को 4 घंटे देरी से चलेगी तो पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए कटनी-मुडवारा सेक्शन में 1 से 8 जून तक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराना है। यह कार्य बिलासपुर मंडल के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा किया जा रहा है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे में ट्रॉफिक कम पॉवर ब्लॉक
ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक कार्य के कारण कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया। इस वजह सेट्रेन नंबर 58528 विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर और 58527 रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर दो जून को दोनों तरफ से रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 26 व 28 मई को रद्द, यात्री परेशान…
CG Train Cancelled: दुर्ग, अजमेर समेत गरीब रथ और नवतनवा भी रद्द
गोंदिया-बरौनी का मार्ग बदला
2 एवं 05 जून को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 एवं 06 जून को गाड़ी संख्या 125356 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 एवं 06 जून को गाड़ी 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
04 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
01 जून को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02 जून को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05 जून को गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 जून को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20830 विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस 2 जून को 4 घंटे रीशेड्यूल की गई है।
20829 दुर्ग विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 2 जून को 4 घंटे 30 मिनट रीशेड्यूल की गई है।
What's Your Reaction?


