ऐ भाई, जरा संभल के… राजधानी की बीच सड़क पर चलती-फिरती गोशाला

ये राजधानी रायपुर की सड़कें हैं... चौंकिए नहीं, बल्कि जरा संभल के आगे सड़क पर चलती-फिरती गोशाला से सामना होने वाला है। यदि थोड़ी-सी चूक हुई तो फिर खतरा बड़ा है। ऐसे ही हालात में लोग बचा-बचाकर सड़कों पर आवाजाही करने को मजबूर हैं।

Jun 1, 2025 - 19:33
 0  10
ऐ भाई, जरा संभल के… राजधानी की बीच सड़क पर चलती-फिरती गोशाला

ये राजधानी रायपुर की सड़कें हैं… चौंकिए नहीं, बल्कि जरा संभल के आगे सड़क पर चलती-फिरती गोशाला से सामना होने वाला है। यदि थोड़ी-सी चूक हुई तो फिर खतरा बड़ा है। ऐसे ही हालात में लोग बचा-बचाकर सड़कों पर आवाजाही करने को मजबूर हैं। मौसम का मिजाज बदलते ही शहर की प्रमुख सड़कों पर मवेशियों का डेरा जगह-जगह नजर आता है। ऐसा ही हाल बाजारों का भी है। जेल रोड पर निकले तो फाफाडीह चौक के पास, घड़ी चौक से आगे निकले तो भगत सिंह चौक पर झुंड में मवेशियों से सामना होता है। परंतु नगर निगम है कि सड़कों से मवेशियों को हटाता नहीं, ये काम तब होगा, जब कोई वीवीआईपी काफिला निकलने वाला होगा…।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow