CG News: अगर बच जाता है इंटरनेट डेटा, बेचकर कमा सकते हैं पैसा, बस करना होगा ये काम

CG News: इंटरनेट अब कमाई का भी माध्यम बन सकता है। अगर आपके पास अतिरिक्त या बचा हुआ डेटा है, तो आप उसे दूसरों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Jun 5, 2025 - 20:10
 0  3
CG News: अगर बच जाता है इंटरनेट डेटा, बेचकर कमा सकते हैं पैसा, बस करना होगा ये काम

CG News: आज के डिजिटल युग में इंटरनेट डेटा न केवल कनेक्टिविटी का जरिया है। छत्तीसगढ़ से लेकर पूरे देश में इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। इंटरनेट अब कमाई का भी माध्यम बन सकता है। अगर आपके पास अतिरिक्त या बचा हुआ डेटा है, तो आप उसे दूसरों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। भारत सरकार की पीएम वाणी (PM-WANI) योजना ऐसे ही लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो बिना भारी निवेश के डिजिटल उद्यमी बनना चाहते हैं।

क्या है PM-WANI योजना?

पीएम वाणी (Prime Minister Wi-Fi Access Network Interface) योजना का उद्देश्य पूरे देश में पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क तैयार करना है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति या दुकानदार पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) बनकर अपने इंटरनेट कनेक्शन को हॉटस्पॉट के रूप में इस्तेमाल कर सकता है और आम लोगों को सस्ती दरों पर इंटरनेट सेवा दे सकता है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें न तो लाइसेंस की जरूरत है, न ही बड़े निवेश की। इसके लिए आपको चाहिए बस एक वाई-फाई कनेक्शन और एक हॉटस्पॉट डिवाइस।

कैसे जुड़ें इस योजना से?

इंटरनेट कनेक्शन लें: किसी भी सर्विस प्रोवाइडर से अनलिमिटेड प्लान लें।

हॉटस्पॉट डिवाइस लगवाएं: आप जिस क्षेत्र में सेवा देना चाहते हैं, उसके अनुसार डिवाइस चुनें।

PDOA से जुड़े: जैसे C-DOT से, जो तकनीकी सपोर्ट, OTP लॉगइन और प्लान सेटअप में मदद करेगा।

कैसे करें कमाई?

आप अपने वाई-फाई से इंटरनेट उपलब्ध करवा सकते हैं और यूजर्स से 5-10 रुपए जैसी छोटी राशि में डेटा प्लान बेच सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आप हर दिन 50 यूजर्स को 5 रुपए के प्लान बेचते हैं, तो महीने में 7500 रुपए तक की कमाई हो सकती है। आप अपनी सुविधा और उपयोग के अनुसार अलग-अलग प्लान बना सकते हैं, जैसे-

6 में 1GB/1 दिन

18 में 5GB/3 दिन

49 में 40GB/14 दिन

99 में 100GB/30 दिन

रजिस्ट्रेशन करें

pmwani.gov.in पर जाकर आवश्यक जानकारी देकर पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।

प्लान सेट कर सेवा शुरू करें: लॉगिन आइडी मिलने के बाद अपने प्लान सेट करें और कमाई शुरू करें।

यह योजना छोटे दुकानदारों, स्टूडेंट्स, बेरोजगार युवाओं और डिजिटल उद्यमियों के लिए आय का बेहतरीन जरिया बन सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations