Chintan Shivir: सीएम साय ने कहा अटल निर्माण वर्ष में सुशासन की नई ऊंचाइयां छूने को तैयार छत्तीसगढ़

आईआईएम रायपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 में सीएम विष्णुदेव साय सहित छत्तीसगढ़ कैबिनेट सीख रही प्रबंधन के गुर। आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय ने दिए टिप्स...

Jun 9, 2025 - 07:08
 0  2
Chintan Shivir: सीएम साय ने कहा अटल निर्माण वर्ष में सुशासन की नई ऊंचाइयां छूने को तैयार छत्तीसगढ़

Chintan Shivir : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 8 जून को नवा रायपुर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 का शुभारंभ हुआ। सुशासन एवं अभिसरण विभाग और आईआईएम रायपुर के सहयोग से आयोजित चिंतन शिविर में सीएम साय ने कहा कि यह शिविर आत्मनिरीक्षण और ज्ञान के आदान-प्रदान का अनूठा अवसर है, जो छत्तीसगढ़ को सुशासन के नए आयामों तक ले जाएगा। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाते हुए सीएम साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल जी के सुशासन के सिद्धांतों को धरातल पर उतारना इस वर्ष का मुख्य लक्ष्य है। चिंतन शिविर में उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रबंधन के गुर सीखे।आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने परिवर्तनकारी नेतृत्व एवं दूरदर्शी शासन विषय पर अपने व्याख्यान में भगवद्गीता के श्लोकों के माध्यम से निष्काम कर्म और नैतिक प्रशासन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्य केवल फल की आशा से नहीं, बल्कि उसके सही होने के कारण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव रजत बंसल, आईआईएम रायपुर के निदेशक राम कुमार काकाणी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: IIM रायपुर में CM साय ने सुशासन व हरित भविष्य का प्रतीक पौधा लगाया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow