Kerala: केरल तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले जहाज में विस्फोट; नौसेना और तटरक्षक बलों ने 18 लोगों को बचाया
पीआरओ ने कहा, '9 जून 25 को लगभग 10.30 बजे एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से एमवी वान हाई 503 पर एक विस्फोट की सूचना मिली। यह जहाज सिंगापुर फ्लैग कंटेनर जहाज है, जो 270 मीटर लंबा और जिसका ड्राफ्ट 12.5 मीटर है।'
What's Your Reaction?


