Naxal Attack: शहीद ASP आकाशराव गिरीपुंजे का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, देखें Video
Naxal Attack: सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाशराव गिरीपुंजे का पार्थिव शरीर रायपुर स्थित कुशालपुर पहुंच गया। इस दौरान हर किसी की आंख नम हो गई..
Naxal Attack: सुकमा में हुए नक्सलियों हमले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए। बता दें कि नक्सलियों (Naxal Attack) ने प्रेशर IED ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया। जिसमें शहीद एडिशनल एसपी आकाशराव गिरिपुंजे वीरगति को प्राप्त हुए। आज शाम 5 बजे के आसपास जब पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हर किसी की आंख नम हो गई। शहीद जवान को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
Video by – Trilochan Manikpuri
What's Your Reaction?


