सूरजपुर में 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर:2 युवक घायल, एक का पैर फ्रैक्चर; हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के केनापारा में मंगलवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों में तेलसरा का 19 वर्षीय सितेंद्र सिंह और जयनगर थाना क्षेत्र के परसापारा निवासी फूलसाय शामिल हैं। सितेंद्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया। सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम में प्रधान आरक्षक पंकज ठाकुर, आरक्षक शक्ति एलेवान और वाहन चालक जीत लाल शामिल थे। पुलिस टीम ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
What's Your Reaction?


