करोड़पति चाटवाला, BMW से लाते हैं दुकान का सामान, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग
Success Story : नेहरु प्लेस पर दही-भल्ले की दुकान लगाने वाले मुकेश शर्मा 'करोड़पति चाटवाला' के नाम से भी जाने जाते हैं. 16 प्रकार के आइटमों से तैयार खास तरह के मसाले, शुद्ध मूंगदाल से तैयार दही-भल्ले खाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. 1989 से वह अपनी दुकान लगा रहे हैं और दही भल्ले बेच चुके हैं कि करोड़पति बन गए हैं. वह कई बार अपनी बीएमडब्ल्यू कार से भी सामान लेकर आते हैं.
What's Your Reaction?


