PMAY में गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज! दूसरी किस्त लेने के बाद भी नहीं बनाए मकान, होगी सख्त कार्रवाई

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के बाद हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए शासन द्वारा राशि जारी की जा रही है।

Jun 12, 2025 - 10:16
 0  3
PMAY में गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज! दूसरी किस्त लेने के बाद भी नहीं बनाए मकान, होगी सख्त कार्रवाई

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के बाद हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए शासन द्वारा राशि जारी की जा रही है। लेकिन कई ऐसे हितग्राही हैं, जो पहली और दूसरी किस्त की राशि मिलने के बाद मकान बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। अब ऐसे हितग्राहियों पर निकायों को कार्रवाई करने के लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही कार्रवाई के पहले हितग्राहियों को शीघ्र मकान बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है, ताकि समय पर मकान का निर्माण पूरा और पीएम आवास से संबंधित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल सकें। निकायों से शिकायत मिलने के बाद शासन ने जिन हितग्राहियों को पहली और दूसरी किस्त की राशि जारी हो चुकी है, लेकिन मकान बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं, ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर निकायों से रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़े: PM आवास योजना में धांधली! आलीशान कोठियों को बना दिया ‘गरीबों का घर’, खाते में दो किस्तें भी हुईं क्रेडिट

बरसात से पहले निर्माण पूरा कराने पर जोर

शासन ने यह भी निर्देश दिया है कि जिनके मकान अभी अधूरे हैं, उन्हें बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए हितग्राहियों को शासन की ओर से करीब ₹35,000 की प्रोत्साहन राशि भी सम्मान स्वरूप दी जा सकती है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद को सुरक्षित छत समय पर पूरा हो सके और शासन द्वारा आवंटित राशि का सही उपयोग सुनिश्चित हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow