छत्तीसगढि़या सबले बढि़या : क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव, देखें वीडियो
छत्तीसगढि़या सबले बढि़या : क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव, देखें वीडियो
रायपुर। राजधानी के कोटा िस्थत स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम में 27वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 का आगाज हुआ। बुधवार की शाम स्टेडियम में उद्धाट्न सत्र में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय के डिप्टी सीएम अरुण सॉव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप,मंत्री दयाल दास बघेल,मंत्री टंकराम वर्मा, क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव, विधायक राजेश मूढ़त, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक अनुज शर्मा व वन विभाग के अधिकारी मंच पर आसीन थे। क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव को देखकर दर्शकों में भारी उत्साह था। उद्धाट्न सत्र में देशभर से पहुंची राज्य के वन विभाग की टीमें कदम ताल मिलाते मंच के सामने से गुजर रहे थे। इस अवसर पर खिलाडि़यों को शपथ दिलाई गई। वही छग के पांरपरिक नृत्य का आंनद भी मेहमानों ने लिया।
What's Your Reaction?


