माओवादियों से 3811 किलो विस्फोटक बरामद, फिर भी टेंशन में सुरक्षा एजेंसी, NIA ने शुरू की जांच
Chhattisgarh News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को नक्सलियों ने 200 पैकेट विस्फोटक लूट लिया था। लूटे गए 5000 किलो विस्फोटकों में से अब तक 3800 किलो की बरामदगी हुई है, जबकि 1200 विस्फोटक अब तक सुरक्षाबलों को बरामद नहीं हुआ है। इस मामले की अब एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है।
Chhattisgarh News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को नक्सलियों ने 200 पैकेट विस्फोटक लूट लिया था। लूटे गए 5000 किलो विस्फोटकों में से अब तक 3800 किलो की बरामदगी हुई है, जबकि 1200 विस्फोटक अब तक सुरक्षाबलों को बरामद नहीं हुआ है। इस मामले की अब एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है। What's Your Reaction?


