International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वित्त मंत्री ओपी बोले भारत की योग आधारित अर्थव्यवस्था 20 हजार करोड़ की
Raipur News: भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 190 देशों में योग सीखने-सिखाने का कार्य चल रहा...
International Yoga Day : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून (June) के संबंध में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत (India) की योग आधारित अर्थव्यवस्था कुल 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की हो चुकी है और 1 लाख से अधिक प्रमाणित योग शिक्षक दुनिया के 190 देशों में योग (Yog) सीखने-सिखाने का कार्य कर रहे हैं। कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी ने कहा कि योग आत्मा, मन और चेतना को जोड़ने वाली एक जीवनशैली (Lifestyle) है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : नियमित व्यायाम, संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार:CM साय
What's Your Reaction?


