राजधानी में केवल फुहारें, 17 जून को मानसून की दस्तक के बाद नहीं हुई बारिश
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जशपुर में 24 घंटे में 160 मिमी पानी बरस गया। इधर राजधानी में 17 जून को मानसून की दस्तक के बाद केवल बूंदाबांदी हो रही है या फुहारें पड़ रही हैं। 4 दिनों में केवल 1 मिमी पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जून को सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जशपुर में 24 घंटे में 160 मिमी पानी बरस गया। इधर राजधानी में 17 जून को मानसून की दस्तक के बाद केवल बूंदाबांदी हो रही है या फुहारें पड़ रही हैं। 4 दिनों में केवल 1 मिमी पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जून को सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। वहीं, रायपुर में भी गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में कुसमी में 15, सामरी में 12, बगीचा में 10, मनोरा, जशपुर, सन्ना, मुकडेगा, कांसाबेल में 7-7 सेमी पानी गिरा। इसी तरह दुलदुला, लैलूंगा में 6, कापू, चिरमिरी, तपकरा, बैकुंठपुर में 5, रायगढ़, पुसौर, चांदो, पटना में 4, लुंड्रा, बलरामपुर, घरघोड़ा, खड़गवां, शंकरगढ़, भैयाथान, धर्मजयगढ़ समेत कई इलाकों में 3-3 सेमी पानी बरस गया। 22 जून से वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी। दक्षिण बिहार व उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। प्रदेश में 41 फीसदी कम बारिश हुई है। अभी तक केवल 51.8 मिमी पानी गिरा है, जबकि 88.1 मिमी पानी गिर जाना था। रायपुर जिले में अब तक केवल 35.9 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 48 फीसदी कम है। अब तक 69.5 मिमी पानी गिर जाना था।




What's Your Reaction?


