CG News: मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक बस्तर में, मप्र, उत्तराखंड और यूपी के सीएम भी होंगे शामिल

CG News: बैठक में जानकारी दी गई कि परिषद की अगली बैठक छत्तीसगढ़ के बस्तर में होगी। मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं।

Jun 25, 2025 - 09:30
 0  3
CG News: मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक बस्तर में, मप्र, उत्तराखंड और यूपी के सीएम भी होंगे शामिल

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि परिषद की अगली बैठक छत्तीसगढ़ के बस्तर में होगी। मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं।

यह निर्णय देश के दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण अंचलों को राष्ट्रीय नीति-निर्धारण की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है। बस्तर जैसे क्षेत्र में इस स्तर की बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समावेशी विकास और सुशासन की नीति का सशक्त प्रतीक है।

एक मॉडल के रूप में प्रस्तृत होगा बस्तर

बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि अगली परिषद बैठक तक बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय और निर्णायक प्रगति हो चुकी होगी। इस विश्वास के साथ, परिषद ने बस्तर क्षेत्र को शांति, स्थायित्व और विकास के एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा है। यह घोषणा राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय और सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है।

बस्तर संघर्ष नहीं, संभावनाओं का प्रतीक बनने अग्रसर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, बस्तर में इस तरह की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन न केवल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे वहां के विकास को नई ऊर्जा भी प्राप्त होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बस्तर अब संघर्ष का नहीं, संभावनाओं का प्रतीक बनने की ओर अग्रसर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations