CG NEWS: रायपुर जिलाडीजीपी अरुण देव गौतम ने बड़े पैमाने में ट्रांसफर किया 15 थाना प्रभारी का हुआ तबादला, पढ़े पूरी खबर…
रायपुर जिला डीजीपी अरुण देव गौतम ने बड़े पैमाने में ट्रांसफर किया 15 TI, 24 SI 6 ASI,ka जिला बदल
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस police महकमे में फेरबदल करते हुए 15 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें रायपुर के पुरानी बस्ती थाना प्रभारी का तबादला कबीरधाम किया गया है। वहीं, सुकमा आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला को सुकमा से स्थानांतरित कर बेमेतरा भेजा गया है।
यह तबादले डीजीपी अरुण देव गौतम द्वारा जारी आदेश के तहत किए गए हैं। सभी अधिकारियों को जल्द नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?


