जब राजधानी के जीई रोड पर दो सांड भिड़े, यातायात ठहरा

राजधानी रायपुर के जीई रोड रामकुंड के सामने गुरुवार को दो सांड भिड़ गए। दोनों की लड़ाई इतनी भीषण थी कि रोड पर यातायात स्वत: ही थम गया। करीब 20 मिनट तक दोनों में संघर्ष चला।

Jun 27, 2025 - 09:04
 0  5
जब राजधानी के जीई रोड पर दो सांड भिड़े, यातायात ठहरा

राजधानी रायपुर के जीई रोड रामकुंड के सामने गुरुवार को दो सांड भिड़ गए। दोनों की लड़ाई इतनी भीषण थी कि रोड पर यातायात स्वत: ही थम गया। करीब 20 मिनट तक दोनों में संघर्ष चला। सांड जब सड़क के किनारे लड़ रहे थे तो बाइक चालक किनारे से निकल रहे थे। सांडों के बीच सड़क पर भिड़ने से लोगों में खौफ पैदा हो गया। जब दो सांड लड़ रहे थे तभी कुछ देर में दो और आ गए। इससे लड़ाई और बढ़ गई। बीच सड़क पर ऐसे हालत रहे तो स्मार्ट सिटी की तस्वीर कैसे बदलेगी? दूसरी तरफ महापौर मीनल चौबे ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में आवारा मवेशियों के लिए बेहतर सुविधाओं का जिक्र किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow