शहर में जल्द पहुंचेगा अरपा भैंसाझार बैराज का पानी:जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट; सुरक्षा कारणों से खोला गया डैम का गेट

बिलासपुर के कोटा रतनपुर रोड स्थित अरपा भैंसाझार बैराज के दो गेट 27 जून की सुबह साढ़े 7 बजे खोल दिए गए। इससे नदी में तेज बहाव शुरू हो गया है। जल संसाधन विभाग ने 24 घंटे पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। कार्यपालन अभियंता द्वारिका जायसवाल के अनुसार, बैराज से 14 क्यूमेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। बैराज से छोड़ा गया पानी शहर तक पहुंचने में 12 घंटे का समय लेगा। पिछले तीन दिनों से बैराज के कैचमेंट एरिया पेंड्रारोड और कोटा में लगातार बारिश हो रही है। इससे बैराज का जल स्तर 67 प्रतिशत से अधिक हो गया है। सुरक्षा कारणों से गेट खोले गए हैं। यह पानी लछनपुर डायवर्सन और अन्य व्यपवर्तन योजनाओं को पार करते हुए बिलासपुर पहुंचेगा। शाम हो हुई अच्छी बारिश वहीं, शहर में दिन भर सूखे के बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक अच्छी बारिश हुई। इससे पहले बुधवार की शाम और रात में भी वर्षा हुई थी। शहर में अरपा नदी का बहाव बैराज से पानी आने के बाद ही देखने को मिलेगा। शाम को 6 मिमी, चौबीस घंटों में 13 मिमी बरसा पानी पिछले 24 घंटों में बिलासपुर तहसील में 13 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं आज शाम को करीब 6 मिली बारिश दर्ज की गई। अधीक्षक भू अभिलेख से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जिले में 8.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक 57.4 मिमी बारिश बेलगहना में दर्ज की गई। बिल्हा और सकरी में बारिश नहीं हुई, लेकिन बिलासपुर में 13 मिलीमीटर रिकार्ड की गई। अन्य तहसीलों में मस्तूरी 2.4 मिमी, कोटा में 7.6, सीपत 2.0, बोदरी में 0.2, बेलगहना में 57.4, बेलतरा में 2.0, रतनपुर में 14.1, सकरी 0, पचपेड़ी में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। औसत से 53.8 मिमी कम हुई बारिश1 जून से अब तक जिले में 83.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है।जबकि इसी अवधि में विगत 10 सालों की औसत वर्षा का रिकार्ड 136.9 मिमी है। यानी जिले में औसत वर्षा अब तक कम 53.8 मिमी वर्षा कम हुई है।

Jun 28, 2025 - 12:10
 0  3
शहर में जल्द पहुंचेगा अरपा भैंसाझार बैराज का पानी:जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट; सुरक्षा कारणों से खोला गया डैम का गेट
बिलासपुर के कोटा रतनपुर रोड स्थित अरपा भैंसाझार बैराज के दो गेट 27 जून की सुबह साढ़े 7 बजे खोल दिए गए। इससे नदी में तेज बहाव शुरू हो गया है। जल संसाधन विभाग ने 24 घंटे पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। कार्यपालन अभियंता द्वारिका जायसवाल के अनुसार, बैराज से 14 क्यूमेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। बैराज से छोड़ा गया पानी शहर तक पहुंचने में 12 घंटे का समय लेगा। पिछले तीन दिनों से बैराज के कैचमेंट एरिया पेंड्रारोड और कोटा में लगातार बारिश हो रही है। इससे बैराज का जल स्तर 67 प्रतिशत से अधिक हो गया है। सुरक्षा कारणों से गेट खोले गए हैं। यह पानी लछनपुर डायवर्सन और अन्य व्यपवर्तन योजनाओं को पार करते हुए बिलासपुर पहुंचेगा। शाम हो हुई अच्छी बारिश वहीं, शहर में दिन भर सूखे के बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक अच्छी बारिश हुई। इससे पहले बुधवार की शाम और रात में भी वर्षा हुई थी। शहर में अरपा नदी का बहाव बैराज से पानी आने के बाद ही देखने को मिलेगा। शाम को 6 मिमी, चौबीस घंटों में 13 मिमी बरसा पानी पिछले 24 घंटों में बिलासपुर तहसील में 13 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं आज शाम को करीब 6 मिली बारिश दर्ज की गई। अधीक्षक भू अभिलेख से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जिले में 8.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक 57.4 मिमी बारिश बेलगहना में दर्ज की गई। बिल्हा और सकरी में बारिश नहीं हुई, लेकिन बिलासपुर में 13 मिलीमीटर रिकार्ड की गई। अन्य तहसीलों में मस्तूरी 2.4 मिमी, कोटा में 7.6, सीपत 2.0, बोदरी में 0.2, बेलगहना में 57.4, बेलतरा में 2.0, रतनपुर में 14.1, सकरी 0, पचपेड़ी में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। औसत से 53.8 मिमी कम हुई बारिश1 जून से अब तक जिले में 83.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है।जबकि इसी अवधि में विगत 10 सालों की औसत वर्षा का रिकार्ड 136.9 मिमी है। यानी जिले में औसत वर्षा अब तक कम 53.8 मिमी वर्षा कम हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations