चने के नाम पर 'खेला', 100 की जगह सिर्फ 5.73 हेक्टेयर में ही हुई बुआई, सच्चाई का ऐसे चला पता
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) योजना के तहत एक बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि टीला-चंपारण व भुरका-तोरला ग्रामों में कुल 100 हेक्टेयर में चना बोने का दावा किया गया था, लेकिन वहां वास्तव में केवल 5.73 हेक्टेयर में ही चना बोया गया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) योजना के तहत एक बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि टीला-चंपारण व भुरका-तोरला ग्रामों में कुल 100 हेक्टेयर में चना बोने का दावा किया गया था, लेकिन वहां वास्तव में केवल 5.73 हेक्टेयर में ही चना बोया गया। What's Your Reaction?


