CG News: 15 दिन बाद भी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, कांग्रेसियों ने किताब के लिए घेरा डीईओ कार्यालय

CG News: शिक्षा विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सरकार इस बार नई बारकोडिंग व्यवस्था के तहत किताबें बांट रही है। पहले किताबें आएंगी, फिर उनकी स्कैनिंग होगी, फिर वितरण होगा।

Jul 4, 2025 - 12:36
 0  3
CG News: 15 दिन बाद भी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, कांग्रेसियों ने किताब के लिए घेरा डीईओ कार्यालय

CG News: सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू हुए 15 दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक बच्चों को किताबें और अभ्यास पुस्तिका नहीं दी गई हैं। इससे नाराज पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीईओ ऑफिस का घेराव किया और अफसरों से जवाब तलब किया।

यह भी पढ़ें: CG News: कांग्रेसियों ने बरसते पानी में घेरा DEO कार्यालय, युक्तियुक्तकरण को लेकर किया प्रदर्शन

डीईओ ऑफिस पहुंचने से पहले बाकलीवाल ने गवर्नमेंट जेआरडी स्कूल का निरीक्षण किया और प्राचार्य व विद्यार्थियों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि अभी तक उन्हें किताबें नहीं मिली हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में लगातार बाधा आ रही है। बाकलीवाल ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर के 34 संकुलों में से 22 संकुलों में और हायर सेकंडरी के 12 संकुलों में अब तक पुस्तकें नहीं पहुंचीं हैं।

उन्होंने इस देरी के लिए शिक्षा विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सरकार इस बार नई बारकोडिंग व्यवस्था के तहत किताबें बांट रही है। पहले किताबें आएंगी, फिर उनकी स्कैनिंग होगी, फिर वितरण होगा। इस पूरी प्रक्रिया में अभी और 10 दिन लगने की संभावना है।

घेराव में निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पार्षद दीपक साहू, पूर्व पार्षद भोला महोबिया, मनदीप भाटिया, विजेंद्र भारद्वाज, विजय चंद्राकर, सुशील भारद्वाज, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, प्रभारी सचिव अनूप वर्मा, गौरव उमरे, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण केवलतानी, एनएसयूआई आयुष शर्मा, अमोल जैन, शाश्वत पांडे, यश बाकलीवाल, अंश चतुर्वेदी, दिव्यांश साहू, संस्कार शर्मा, संजय सिंह, श्रेयस, आयुष भार्गव, शिवेश दुबे, आयुष राव, छव्या साहू, यासिफ़ ख़ान शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations