Raipur News: रायपुर का लेडीज़ फेवरेट गुपचुप ठेला, जहां हर शाम लगती बंपर भीड़
रायपुर के लाखेनगर चौक पर हर शाम एक ठेला ऐसा सजता है, जो सिर्फ ठेला नहीं, बल्कि महिलाओं की जुबां पर चढ़ चुका फेमस 'स्वाद ब्रांड' बन चुका है. दोपहर 3:30 बजे से रात 11 बजे तक यहां गुपचुप प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है, जो स्वाद की इस पहचान को हर रोज़ और मशहूर बना रही है.
What's Your Reaction?


