वजन 175 KG, हाइट 6.2 फीट: जिम में कसरत के दौरान हार्ट अटैक से मौत, पंकज ने पी थी ब्लैक कॉफी; CCTV आया सामने
दोस्त रोहित ने बताया कि जिम करने से पहले उनके दोस्त पंकज ने एक ब्लैक कॉफी पी थी। ब्लैक कॉफी पीने के बाद मात्र 2 मिनट ही एक्सरसाइज की थी। तभी वह बेहोश हो गए। बेहोश होते ही उनके ऊपर पानी छिड़का गया, लेकिन होश में नहीं आए।
What's Your Reaction?


