Raigarh: कोड़ातराई बना जिले का पहला सीसीटीवी लैस गांव, 12 कैमरों से शुरू हुई निगरानी; सुरक्षा में मिलेगी मदद
रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू की गई है। यह जिले का पहला ऐसा गांव है, जो सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इससे चोरी, अपराध और सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा। रायगढ़ पुलिस भी सीसीटीवी जागरूकता अभियान चला रही है।
What's Your Reaction?


