आरटीई के दूसरे चरण में प्रवेश का आज अंतिम मौका, जल्द करें ऑनलाइन पंजीयन, इस दिन निकलेगी लॉटरी

RTE Admission 2025: दूसरे चरण के तहत नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 19 जुलाई तक की जाएगी। उसके बाद लॉटरी व आवंटन 22 जुलाई से 23 जुलाई को होगा।

Jul 12, 2025 - 10:39
 0  5
आरटीई के दूसरे चरण में प्रवेश का आज अंतिम मौका, जल्द करें ऑनलाइन पंजीयन, इस दिन निकलेगी लॉटरी

RTE Admission 2025: शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया अभी जारी है। द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पंजीयन का 12 जुलाई को अंतिम दिन है। पहले चरण में रायपुर की कुल 4935 आरटीई सीट में से 425 सीट पहले ही रिक्त हैं। वहीं अभी भी आवंटित सीटों में प्रवेश पूरा नहीं हो पाया है। दूसरे चरण में भी स्कूल जुड़े है।

2025-26 सत्र में प्रदेशभर के 5515 स्कूल की 44054 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। पहले चरण में इसके लिए 96178 आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं, रायपुर जिले के 834 स्कूल में कुल 4935 आरटीई सीट हैं। जिसके लिए 16360 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से स्वीकृत 10368 आवेदन में से 4510 चयनित किए गए थे और रिक्त 425 सीट रही थी।

RTE Admission 2025: दूसरे चरण के तहत नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 19 जुलाई तक की जाएगी। उसके बाद लॉटरी व आवंटन 22 जुलाई से 23 जुलाई को होगा। इसके साथ ही आवंटित सीटों में स्टूडेंट्स को 25 जुलाई से 31 जुुलाई तक प्रवेश लेना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations