Operation Cyber Shield: आईटी इंजीनियर और LIC एजेंट निकले ठग, सस्ते सीमेंट का लालच देकर ऐंठे 8.8 लाख रुपये
Operation Cyber Shield: रायपुर रेंज सायबर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत दो साइबर ठगों को उत्तर प्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने गूगल विज्ञापनों के माध्यम से सस्ते सीमेंट का लालच देकर 8.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों ठग आईटी इंजीनियर और LIC एजेंट रह चुके हैं।
Operation Cyber Shield: रायपुर रेंज सायबर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत दो साइबर ठगों को उत्तर प्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने गूगल विज्ञापनों के माध्यम से सस्ते सीमेंट का लालच देकर 8.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों ठग आईटी इंजीनियर और LIC एजेंट रह चुके हैं। What's Your Reaction?


