नलवा सीमेंट प्लांट का विरोध, दर्ज कराई आपत्ति, बरसते पानी में डटे रहे ग्रामीण

रायपुर के खरोरा इलाके में प्रस्तावित नलवा सीमेंट प्लांट का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीण कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को प्लांट के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। आसपास के दर्जनभर गांव के महिला-पुरुष बरसते पानी में धरने पर बैठे रहे।

Jul 26, 2025 - 11:08
 0  3
नलवा सीमेंट प्लांट का विरोध, दर्ज कराई आपत्ति, बरसते पानी में डटे रहे ग्रामीण

रायपुर के खरोरा इलाके में प्रस्तावित नलवा सीमेंट प्लांट का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीण कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को प्लांट के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। आसपास के दर्जनभर गांव के महिला-पुरुष बरसते पानी में धरने पर बैठे रहे। उल्लेखनीय है कि जिंदल ग्रुप का नलवा सीमेंट प्लांट लगाने के लिए आसपास 6 गांवों की निस्तारी जमीन भी ले ली गई है। इनमें सीमेंट के लिए रॉ मटेरियल मौजूद है। इनमें खुदाई की जाएगी। इससे गांवों का पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित होगा। साथ ही ग्रामीणों की निस्तारी की समस्या होगी। इसी बात को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण जनसुनवाई का विरोध कर रहे थे। इसे देखते हुए रायपुर से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया। जनसुनवाई के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ ही एएसपी स्तर के सभी अधिकारी और बड़ी संख्या में थानेदार तैनात रहे। काफी विरोध प्रदर्शन के बीच जनसुनवाई शुरू हुई। इसमें ग्रामीणों ने प्लांट खुलने का विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow