पीएम सड़कें बनीं टैक्स चोरों का नया रास्ता, अपना रहे ये हथकंडा... सरिया सप्लाय में जीएसटी चोरी का मामला

प्रदेश के रायपुर, दुर्ग-भिलाई और रायगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों से मध्य प्रदेश में बिना जीएसटी चुकाए सरिया भेजने वाले टैक्स चोर अब राजमार्गों का उपयोग करने से बच रहे हैं। कर से बचने के लिए टैक्स चोर सरिया फैक्ट्रियों से खरीदकर पड़ोसी राज्यों में बिना ई-वे बिल या फर्जी बिलों के जरिए भेजते हैं।

Jul 28, 2025 - 10:03
 0  4
पीएम सड़कें बनीं टैक्स चोरों का नया रास्ता, अपना रहे ये हथकंडा... सरिया सप्लाय में जीएसटी चोरी का मामला
प्रदेश के रायपुर, दुर्ग-भिलाई और रायगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों से मध्य प्रदेश में बिना जीएसटी चुकाए सरिया भेजने वाले टैक्स चोर अब राजमार्गों का उपयोग करने से बच रहे हैं। कर से बचने के लिए टैक्स चोर सरिया फैक्ट्रियों से खरीदकर पड़ोसी राज्यों में बिना ई-वे बिल या फर्जी बिलों के जरिए भेजते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow