CG News: भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ ने भेजी सेना के जवानों को राखियां, कई राज्यो से होकर पहुंचेगी दिल्ली
CG News:भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार के माध्यम से ये रक्षा सूत्र सेना के जवानों तक पहुंचेंगे। रविवार को भेजी गई राखियां सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, रायपुर जिलों से भी एकत्रित की गई हैं।
CG News: भारतीय जनता पार्टी सैन्य प्रकोष्ठ ने देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के लिए राखी भेजी है। इसके लिए प्रत्येक जिले से रक्षा सूत्र एकत्रित करके रविवार को रवाना किया। यह यात्रा पूर्व सैनिक संगठन सिपाही के अभियान ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र के तहत देश के विभिन्न राज्यों के शहरों से गुजरकर रक्षाबंधन से पूर्व दिल्ली पहुंचेगी।
इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं उन्हें पूरा देश अपना प्रेम भेज रहा है। देश की बेटियां, अपने भाई के लिए राखी भेज रही है। एक भाई का दायित्व होता है अपनी बहनों की रक्षा करना और सेना के जवान इस दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार के माध्यम से ये रक्षा सूत्र सेना के जवानों तक पहुंचेंगे। रविवार को भेजी गई राखियां सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, रायपुर जिलों से भी एकत्रित की गई हैं। इस दौरान हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, सीमा साहू, विभा अवस्थी, मिनी पाण्डेय, अनूप खेलकर आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?


