पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार को शिव का वंदन, श्रद्धा एवं एकता का अभिनंदन

पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ में आस्था और भक्ति की बयार बही। राजधानी रायपुर समेत पूरा प्रदेश महादेव के प्रति आस्था और भक्ति से ओतप्रोत नजर आया। कांवड़ियों के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। महादेव के प्रति अटूट भक्ति और विश्वास श्रद्धालुओं के चेहरों पर झलकी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी आयोजन में हिस्सा लिया

Jul 29, 2025 - 07:48
 0  4
पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार को शिव का वंदन, श्रद्धा एवं एकता का अभिनंदन

पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ में आस्था और भक्ति की बयार बही। राजधानी रायपुर समेत पूरा प्रदेश महादेव के प्रति आस्था और भक्ति से ओतप्रोत नजर आया। कांवड़ियों के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। महादेव के प्रति अटूट भक्ति और विश्वास श्रद्धालुओं के चेहरों पर झलकी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी आयोजन में हिस्सा लिया। बाबा भोरमदेव धाम में उपस्थित हजारों श्रद्धालु कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। कांवड़ यात्रियों से आत्मीयता से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बाबा भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना एवं रुद्राभिषेक कर छत्तीसगढ़ की शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। शिव का वंदन, श्रद्धा एवं एकता का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने सभी कांवड़ियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow