छत से टपक रहा पानी, कभी भी गिर सकती सीलिंग,सरगुजा के बड़े कॉलेज की हालत जर्जर
Surguja News: सरगुजा के सबसे बड़े राजीव गांधी PG कॉलेज की इमारतें बारिश में जर्जर हो गई हैं. छतों से पानी टपकने और सीलिंग गिरने के कारण छात्र और शिक्षक खतरे में हैं. छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मरम्मत की मांग की है.
What's Your Reaction?


