CG News: प्रोजेक्ट रॉयल एवेन्यू में पत्रिका के साथ पौधरोपण अभियान, ग्रीन वातावरण देने को आगे आ रहे युवा बिल्डर्स, देखें तस्वीरें

पत्रिका अखबार की ओर से देशभर में चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के साथ संस्था, संगठनों के अलावा अब शहर के बिल्डर्स ग्रुप भी जुड़ते जा रहे हैं। इस अभियान के तहत रविवार को पत्रिका के साथ रायपुर के भुरकोनी में श्री स्वस्तिक ग्रुप के बड़े प्रोजेक्ट रॉयल एवेन्यू में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। कई एकड़ में फैला रॉयल एवेन्यू इस क्षेत्र का खास प्रोजेक्ट है। यहां क्लब हाउस, स्वीमिंग पुल, गार्डन-लॉन, मंदिर, वॉक-वे के साथ कई सुविधाएं बनाई गई है। शांत, स्वच्छ और हरियाली वाले प्रोजेक्ट को श्री स्वस्तिक ग्रुप के युवा सीएमडी सुनील साहू पूरी तरह से फलदार पौधों वाली ग्रीनरी के साथ सेहतभरा वातावरण देने का विजन रखते हैं। पत्रिका अखबार के हरित प्रदेश अभियान को लगातार अलग-अलग स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। पत्रिका के अभियान के साथ वीआईपी सिटी, क्लासिक ग्रुप, इन-आइकॉन, एसएबी इंफ्रा, पृथ्वी बिल्डकॉन सपोर्ट ग्रुप भी शामिल हैं। रॉयल एवेन्यू भुरकोनी में अपने पूरे स्टॉफ, परिजनों, आमंत्रितों और पत्रिका की टीम के साथ कई फलदार पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने सपत्नीक कई पौधे लगाए।

Jul 29, 2025 - 13:30
 0  5
CG News: प्रोजेक्ट रॉयल एवेन्यू में पत्रिका के साथ पौधरोपण अभियान, ग्रीन वातावरण देने को आगे आ रहे युवा बिल्डर्स, देखें तस्वीरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations