Ujjain: फसल की कम पैदावार से दुखी किसान ने 14 बीघा सोयाबीन में लगा दी आग, लागत भी नहीं निकलेगी
फसल खराब होने से मेरा खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है। मात्र 20 से 25 किलो सोयाबीन एक बीघा में से निकली। जिसमें सोयाबीन निकालने वाली मशीन का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा था। इस कारण 14 बीघा खेत की सोयाबीन फसल को मेने आग लगा दी।
What's Your Reaction?


