हॉस्टल में छात्र की खुदकुशी मामला, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, बच्चे बोले- समय में नहीं मिलता खाना
CG News: छात्रों ने टीम को बताया कि हॉस्टल में मेनू के अनुसार भोजन और नाश्ता नहीं दिया जाता। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायतें सामने आईं।
CG News: आदिवासी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले एक छात्र की खुदखुशी के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना की जांच के लिए सर्व आदिवासी समाज की ओर से गठित टीम रविवार को अंतागढ़ स्थित छात्रावास पहुंची। ( CG News) जांच दल ने छात्रावास में रह रहे बच्चों से अलग-अलग पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की।
CG News: बताया- मेनू के अनुसार नहीं मिलता नाश्ता
बातचीत के लिए बच्चों को एक कमरे में बिठाया गया। बच्चों से गोंडी भाषा में भी संवाद किया गया, ताकि वे खुलकर अपनी बात कह सकें। छात्रों ने टीम को बताया कि हॉस्टल में मेनू के अनुसार भोजन और नाश्ता नहीं दिया जाता। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायतें सामने आईं।
व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश
खुदखुशी करने वाले छात्र के अक्सर गुमसुम रहने की जानकारी दी। साथियों के अनुसार, वह बार-बार घर जाने की बात करता था। अकेला रहने लगा था। जांच टीम के गठन के तुरंत बाद छात्रावास अधीक्षक को हटाने की कार्रवाई की गई। टीम ने नवपदस्थ अधीक्षक को सफाई, भोजन और छात्र कल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं। जांच दल उस किराए के मकान में भी पहुंचा, जहां छात्र की मां रहती थीं और जहां छात्र ने खुदखुशी की थी। हालांकि, वहां ताला लगा होने के कारण परिवार से बातचीत नहीं हो सकी।
What's Your Reaction?


