छत्तीसगढ़ के महाठग शिवा साहू मर्सिडीज, BMW, एसयूवी और शीशमहल... एक साल में बढ़ई का बेटा शिवा कैसे बना अरबपति? Shiva Sahu Scam
छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले एक गांव है, जिसका नाम रायकोना है। अचानक से इस गांव की चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा की वजह गांव का एक लड़का शिवा साहू है, जिसकी उम्र में अभी 23 साल है। एक साल के अंदर उसके पास अकूत दौलत आ गई है
Shiva Sahu Scam News Akash Agrawal : छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले एक गांव है, जिसका नाम रायकोना है। अचानक से इस गांव की चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा की वजह गांव का एक लड़का शिवा साहू है, जिसकी उम्र में अभी 23 साल है। एक साल के अंदर उसके पास अकूत दौलत आ गई है। इलाके में इसकी अमीरी ऐसी है कि लोग इस पर जान छिड़कते हैं।
महाठग शिवा साहू से करोड़ों की संपत्ति जब्त: लॉकर से निकले 1 करोड़ 52 लाख कैश, सोने-चांदी के जेवर भी बरामद
रायकोना का किंग शिवा साहू... छत्तीसगढ़ में अचानक से यह नाम सुर्खियों में आ गया है। शिवा साहू का जलवा ऐसे है कि उसके पीछे दो-ढाई सौ लोग दौड़ते रहते हैं। यह सब कुछ शिवा ने एक साल के अंदर कमाया है। वह बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का रहने वाला है। शिवा गांव के एक साधारण बढ़ई का लड़का है। कुछ महीने पहले तक वह पिता के काम में हाथ बंटाता था। अचानक से उसके ऊपर दौलत की बारिश हुई है। इसके बाद उसके पास 100 से अधिक गाड़ी है। इसमें लग्जरी मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली तक है। शिवा की चमक-दमक को देखकर रायकोना के लोग उस पर जान छिड़कते हैं। वह इलाके के लिए रोल मॉडल बन गया। साथ ही सभी के मन में यह सवाल है कि एक साधारण लड़का अचानक कैसे अरबपति बन गया। उसकी करतूतों का खुलासा थाने में आई एक शिकायत के बाद हुआ है।
महीनों में रुपए डबल करने का देता है झांसा
दरअसल, शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों ने सरसीवा थाने में शिकायत की थी कि रुपए डबल करने के नाम पर उसने ठगी की है। शिकायत करने वाले लोगों से शिवा ने वादा किया था कि 30 फीसदी ब्याज देंगे। साथ ही रुपए को आठ महीने में डबल कर देंगे। इस नाम पर चार लोगों से दो करोड़ रुपए लिए। पुलिस ने शिवा को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद थाने में सैकड़ों लोग पहुंच गए और शिवा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए अपने साथ ले गए। वहीं, पुलिस ताकती रह गई। शिवा खुली कार में सवार होकर निकला। अभिवादन करते हुए वह जय श्रीराम के नारे लगा रहा था। भीड़ उसके पीछे चल रही थी। पुलिस उस समय कुछ नहीं कर पाई। अब शिवा भी गांव से गायब है।
पांच लोगों पर केस दर्ज
शिवा का जलवे को देखकर पुलिस हैरान है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शिवा समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें शिवा साहू, मिथलेश साहू, झगेश साहू, सूर्यकांत साहू और बिंदा साहू है। बिंदा की गिरफ्तारी हो गई है और चार लोग फरार हैं। इसके साथ ही एसडीओपी मनीष कुंवर ने कहा कि जिनलोगों के साथ ठगी हुई है, वो सामने आए और शिकायत करें। शिवा साहू अब गांव में नहीं है। वहीं, उसके गांव के लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।
मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्ल्यू कार तक
शिवा का पूरे जिले में अपना भौकाल है। वह लग्जरी गाड़ियों के काफिल के साथ चलता है। कुछ दिन पहले वह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह दिखा रहा था कि शोरूम से नई-नई लग्जरी गाड़ियां खरीद रहा है। इसमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, थार, स्कॉर्पियो, जेसीबी, लोडर और ट्रैक्टर ट्रॉली है। इन गाड़ियों को गांव में खड़ी कर उसका वीडियो भी बनवाया है। गांव में उसके साथ काम करने वाले लोगों के पास भी लग्जरी गाड़ियां है। कहा जाता है कि अकूत दौलत आने के बाद शिवा बौरा भी गया है। वह अपने दोस्तों को भी लग्जरी गाड़ियां भी गिफ्ट करता है।
कई शहरों में उसके शीशमहल
वहीं, शिवा के पास कई शहरों में शीशमहल भी हैं। बताया जा रहा है कि रायकोना से लेकर बिलासपुर और रायपुर तक में उसके शीशहल हैं, जिसे करोड़ों खर्च कर उसने बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे इंटीरियर पर खर्च कर रहा है। उसके आलीशान घर होटलनुमा हैं। साथ ही वह घूमने का भी शौकीन है। उसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखता है।
ठगी से बनाया है दौलत
शिकायत मिलने पर पुलिस ने बताया कि अभी तक की जो जांच हुई है, उसके अनुसार उसने ठगी से ही दौलत बनाया है। पुलिस के पास अभी तक चार करोड़ की ठगी का मामला पहुंचा है। बताया जाता है कि जिन लोगों से वह पैसे निवेश करवाता था, शुरुआत में उन्हें मोटा ब्याज देता था। सारंगढ़ इलाके में उसके कई एजेंट घूमते थे जो लोगों के रुपए निवेश करवाते थे। वहीं, शिवा साहू शुरुआती दिनों में लोगों से कहता था कि वह शेयर बाजार और बिटक्वाइन में रुपए निवेश करता था। उसी से कमाई करता है। अभी शिवा का कोई पता नहीं है, पुलिस उसे ढूंढ रही है।
ईनाम का किया ऐलान :
Shiva Sahu : आपको बता दें कि शिवा साहू पर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रूपये की ठगी करने के सन्दर्भ में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही मामले में उनके कई साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। वहीं शिवा साहू के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। साथ ही विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. इसके अलावा पुलिस ने शिवा के नाम पर ईनाम का भी ऐलान किया हैं.ऐसे में पुलिस को यह उम्मीद हैं कि वह जल्द ही शिवा तक पहुंचने का कोई सुराग मिलेगा.
छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू आखिकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया
शिवा को सरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था।
सारंगढ़ पुलिस ने शिवा पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस पूछताछ के लिए शिवा को थाना भी लेकर आई थी। जैसे ही शिवा थाने पहुंचा उसके समर्थन में रायकोना गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला, बुजुर्ग और युवाओं ने थाने का घेराव कर दिया। काफी प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शिवा को छोड़ दिया था। उसके बाद से शिवा अचानक लापता हो गया और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
शिवा साहू के अन्य साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। शिवा साहू पर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।
जानकारी मुताबकि एफआईआर दर्ज होते ही सभी आरोपी पिछले 3 महीने से फ़रार थे,सभी आरोपी को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाहीशुरू कर दी है बताया जा रहा है की फरारी के दौरान शिवा साहू बेंगलूर, दिल्ली, मुम्बई, जैसे मैट्रोसिटी में रह रहा था, शिवा साहू मंगलवार को रायपुर पहुचा था ,साइबर टीम भी लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी,पुलिस को गुमराह करने वह अलग अलग सिम बदल रहा था इस बीच तेलीबांधा के पास दुकान में ख़रीदी करते उसका लोकेशन मिला इसके बाद वह मैग्नेटो माल चला गया जहाँ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?


