रायपुर से देशभर तक धूम! धान-चावल से बनी चूड़ामणि की राखियां बनीं रक्षाबंधन...
Chawal Wali Rakhi: छत्तीसगढ़ के चूड़ामणि सूर्यवंशी द्वारा धान और चावल से बनाई गई राखियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ये राखियां 30, 35 और 40 रुपये प्रति नग में उपलब्ध हैं. उनकी अनोखी डिजाइनों में फोटो राखी, धान राखी और चावल राखी शामिल हैं, जो देशभर में लोकप्रिय हो रही हैं.
What's Your Reaction?


