छत्तीसगढ़ में फर्जीवाड़े की हद हो गई : 'हम तुम्हें करोड़ों का higher profits मुनाफा देंगे..,' इन बातों में आ गया पढ़ा-लिखा सीए
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अभी तक की सबसे बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट को शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली
Raipur News Akash Agrawal : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अभी तक की सबसे बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट को शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली. इसका पता चलते ही सीए के होश उड़ गए. उसने पुलिस से बदमाशों की शिकायत की है. सीए फेसबुक के जरिये दो अलग-अलग ग्रुप से जुड़ा हुआ था. इस ग्रुप पर लोगों के रिव्यू देखकर उसने भी पैसे लगा दिए. इस मामले को लेकर अब साइबर पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि दोष सिद्ध होने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि, यह ठगी शहर के सीए नवीन कुमार के साथ हुई है. नवीन ने पुलिस को बताया, एक दिन में फेसबुक देख रहा था. तभी मेरा शेयर मार्केट से जुड़े व्यक्ति से संपर्क हुआ. इसके बाद मुझे शख्स ने दो वॉट्सएप ग्रुप से जुड़वा दिया. एक ग्रुप में 115 और दूसरे में 45 लोग थे. ये सभी लोग अपने-अपने मुनाफे की जानकारी वॉट्सएप पर शेयर करते थे. ये सब देखकर मैंने भी इन पर भरोसा कर लिया. मैंने इन्हें रुपये देना शुरू कर दिया. शुरुआत में मुझे भी अच्छा मुनाफा होने लगा.
धीरे-धीरे खत्म होती गई रकम
पीड़ित सीए ने पुलिस को बताया कि, मुनाफा देख मैंने धीरे-धीरे ठगों को 1 करोड़ 39 लाख रुपये दे दिए. लेकिन, इसके बाद मेरा मुनाफा कम होने लगा. मेरी रकम कम होते-होते पूरी तरह खत्म हो गई. तब मुझे लगा कि मेरे साथ धोखा हुआ है. इसलिए अब मैं शिकायत लिखवाने पुलिस के पास आया हूं. तेलीबांधा पुलिस ने नवीन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब यह मामला साइबर पुलिस देख रही है. साइबर पुलिस ठगी से जुड़े हर पहलू पर काम कर ही है. उसका कहना है कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा.
What's Your Reaction?


