CG: 2025-26 में 11 लाख 56 हजार 970 लोगों का सर्वेक्षण, 136 विद्यालयों के 6,586 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण
वर्ष 2025-26 में अब तक 11 लाख 56 हजार 970 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान 3,925 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान हुई, जिनमें 314 दोनों आंखों से, 3,604 एक आंख से और 7 बच्चे जन्मजात मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए।
What's Your Reaction?


