वाह! अब तो 3 दिन की छुट्टी है,छत्तीसगढ़ के इस जगह बनाएं घूमने का प्लान
घूमना फिरना और नेचर की करीब से दीदार करना भला किसको पसंद नही होगा. इस वीकेंड पर अगर आप दोस्तों, पार्टनर या फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जशपुर का देशदेखा आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकता है. यहां की 1300 फीट ऊंची पहाड़ियों से दिखने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा, हरे-भरे जंगल और शांत माहौल आपके ट्रिप को यादगार बना देगा.
What's Your Reaction?


