टूटती दीवारें, गिरता प्लास्टर, ये स्कूल है या...खतरे में नौनिहालों का भविष्य
Sarguja Anganwadi Centre Ground Report: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के घुईडंड गांव में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. टूटती दीवारें, गिरता प्लास्टर और पानी का रिसाव बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. नए भवन की मांग के बावजूद अब तक समाधान नहीं हो पाया.
What's Your Reaction?


