सीएम साय आज से जापान-दक्षिण कोरिया दौरे पर:इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल-फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के उद्यमियों से करेंगे मुलाकात; इन्वेस्टर्स को देंगे बुलावा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली से देर शाम अपने पहले विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यह दौरा जापान और साउथ कोरिया का होगा। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम साय ने बताया कि वे यहां छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को लेकर जाएंगे। उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन हो रहा है। जिसमें वे शामिल होंगे। इस एक्सपो में इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों पर फोकस है। इन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं। सरकार चाहती है कि विदेशी निवेशक यहां आएं। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय और प्रशासनिक अधिकारी भी विदेश दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में सीएम साय वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी उनके साथ दिल्ली रवाना हुए। वहीं, मंत्री गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत साहेब ने उन्हें सी-ऑफ किया। तकनीकी सहयोग और औद्योगिक विकास पर होगा फोकस इन बैठकों में निवेश आकर्षित करने, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक विकास के नए मॉडल पर चर्चा की जाएगी। सरकार का विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर फोकस होगा। जापान दौरे के बाद मुख्यमंत्री साय और उनका दल दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे, जहां वे औद्योगिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और लॉजिस्टिक्स सुधार से जुड़ी अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग से राज्य में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और बेहतर अधोसंरचना विकास के नए अवसर खुलेंगे। वे कारोबारियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। क्यों खास है यह दौरा ? बतौर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह पहला विदेश दौरा है। इसे लेकर न केवल उद्योग जगत बल्कि प्रदेश की जनता की भी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का यह बड़ा अवसर है। प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों, बेहतर कनेक्टिविटी और निवेशकों को प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं के चलते यहां उद्योगों के लिए अच्छा माहौल है। अर्थव्यवस्था मजबूत करने विदेशी निवेश जरूरी प्रदेश सरकार मानती है कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विदेशी निवेश जरूरी है। इसी दिशा में यह दौरा किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर का हब बनाया जाए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। राज्य में उद्योगों के लिए जमीन, बिजली और मानव संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस दौरे से नए निवेश के रास्ते खुलेंगे और छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। प्रदेश को अब तक इतना निवेश मिला

Aug 21, 2025 - 12:44
 0  4
सीएम साय आज से जापान-दक्षिण कोरिया दौरे पर:इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल-फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के उद्यमियों से करेंगे मुलाकात; इन्वेस्टर्स को देंगे बुलावा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली से देर शाम अपने पहले विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यह दौरा जापान और साउथ कोरिया का होगा। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम साय ने बताया कि वे यहां छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को लेकर जाएंगे। उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन हो रहा है। जिसमें वे शामिल होंगे। इस एक्सपो में इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों पर फोकस है। इन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं। सरकार चाहती है कि विदेशी निवेशक यहां आएं। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय और प्रशासनिक अधिकारी भी विदेश दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में सीएम साय वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी उनके साथ दिल्ली रवाना हुए। वहीं, मंत्री गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत साहेब ने उन्हें सी-ऑफ किया। तकनीकी सहयोग और औद्योगिक विकास पर होगा फोकस इन बैठकों में निवेश आकर्षित करने, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक विकास के नए मॉडल पर चर्चा की जाएगी। सरकार का विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर फोकस होगा। जापान दौरे के बाद मुख्यमंत्री साय और उनका दल दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे, जहां वे औद्योगिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और लॉजिस्टिक्स सुधार से जुड़ी अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग से राज्य में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और बेहतर अधोसंरचना विकास के नए अवसर खुलेंगे। वे कारोबारियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। क्यों खास है यह दौरा ? बतौर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह पहला विदेश दौरा है। इसे लेकर न केवल उद्योग जगत बल्कि प्रदेश की जनता की भी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का यह बड़ा अवसर है। प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों, बेहतर कनेक्टिविटी और निवेशकों को प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं के चलते यहां उद्योगों के लिए अच्छा माहौल है। अर्थव्यवस्था मजबूत करने विदेशी निवेश जरूरी प्रदेश सरकार मानती है कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विदेशी निवेश जरूरी है। इसी दिशा में यह दौरा किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर का हब बनाया जाए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। राज्य में उद्योगों के लिए जमीन, बिजली और मानव संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस दौरे से नए निवेश के रास्ते खुलेंगे और छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। प्रदेश को अब तक इतना निवेश मिला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations