वेस्ट से बेस्ट ने महिलाओं को दी एक नई दिशा, करोड़ों कमाई का बना जरिया
Waste to Best: छत्तीसगढ़ की महिलाएं न केवल मेहनती हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ रही हैं. जिला रायपुर के लाखे नगर चौक इलाके के सामुदायिक भवन में महिलाएं ‘वेस्ट से बैस्ट’ की मिसाल पेश कर रही हैं. रायपुर की महिलाएं स्व सहायता समूह के तहत वेस्ट मैटीरियल से तरह-तरह के सजावटी सामान बनाने का काम कर रही हैं.
What's Your Reaction?


