रायपुर में नशे पर बड़ी कार्रवाई: 2 युवतियों समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, 27.88 लाख की हेरोइन जब्त

रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवतियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 27.88 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस कार्रवाई से नशा माफिया नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

Aug 22, 2025 - 17:11
Aug 23, 2025 - 19:54
 0  15
रायपुर में नशे पर बड़ी कार्रवाई: 2 युवतियों समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, 27.88 लाख की हेरोइन जब्त

Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27.88 लाख की हेरोइन पकड़ाई है। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन मिली है। यह पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।

विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोईन(चिट्टा) का सिंडिकेट चलाने वाला गिरोह गिरफ्तार

 मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू तथा उसके डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी एवं भूषण शर्मा सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार

*खुदरा मुल्य लगभग 57 लाख रूपये कीमत का 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) किया गया है जप्त*

*अब तक रायपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खुदरा मुल्य लगभग 01 करोड़ 57 लाख मुल्य के हेराईन(चिट्टा) को किया गया है जप्त*

* थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास से पकड़ा गया आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को हेरोईन(चिट्टा) के साथ रंगेहाथ।*

 

* हेरोईन(चिट्टा) उपलब्ध कराने वाले तथा उसकी बिक्री कराने वालो के संबंध में पूछताछ करने पर पकड़ा गया नशे के सिंडिकेट को।*

 

* मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी तथा भूषण शर्मा को खपाने हेतु देता था माल।*

 

* अलग-अलग स्थानों में एकसाथ दबिश देकर पकड़ा गया आरोपियों को।*

 

* पंजाब प्रांत का तस्कर है सिंडिकेट का संचालक।*

 

*आरोपियों द्वारा विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से किया जाता था माल का सप्लाय।*

  

* आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) किया गया है जप्त।*

 

* घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।*

* जप्त मशरूका की खुदरा मुल्य है लगभग 57 लाख रूपये।*

 

* आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/25 धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

 

* आरोपी भूषण शर्मा को थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया है गिरफ्तार*

 

* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।*

  

Raipur News : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों व स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिये गये थे।

इसी तारतम्य में दिनांक 21.08.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास 01 व्यक्ति अपने हेरोईन(चिट्टा) रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री ईशु अग्रवाल(भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कबीरनगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को हेरोईन(चिट्टा) के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू निवासी हीरापुर रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास हेरोईन(चिट्टा) रखा होना पाया गया। 

हेरोईन(चिट्टा) के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू द्वारा बताया गया कि पंजाब प्रांत का तस्कर उसे माल खपाने हेतु देता है जिसे वह यहां अपने डिस्ट्रीब्युटर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा को देता था तथा वे लोग अन्य लोगों को देते थे। जिस पर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू से विजय मोटवानी तथा अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ कर उन्हें चिन्हांकित कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित उनके स्थानों पर एक साथ रेड कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।*

 

 विशेष टीम के द्वारा हीरापुर क्षेत्रांतर्गत वीर सावरकर नगर, जरवाय तालाब के पास स्थित मकान तथा आर.डी.ए. कॉलोनी में एकसाथ रेड कार्यवाही कर आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल तथा दिव्या जैन को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मकानों की तलाशी लेने पर उनके मकान से हेरोईन(चिट्टा) पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त चारो आरोपियों को भी पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि आरोपी विजय मोटवानी अपने दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर हेराईन(चिट्टा) खपाने का कार्य करता था। 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा *02 महिला सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन एवं 05 नग मोबाईल फोन खुदरा मुल्य कीमती लगभग 57,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्र 183/2025 धारा 21बी, 21सी, 29 एन.डी.पी.एस एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।*

इसी प्रकार थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण में एंड टू एंड कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से हेरोईन(चिट्टा) के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा हेरोईन(चिट्टा) भूषण शर्मा नामक व्यक्ति से प्राप्त करना बताया गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी भूषण शर्मा की पतासाजी कर पकड़ा गया, पूछताछ में आरोपी भूषण शर्मा द्वारा मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू द्वारा उसे तथा विजय मोटवानी को हेराईन(चिट्टा) खपाने हेतु उपलब्ध कराना बताया गया। 

जिस पर आरोपी भूषण वर्मा को भी थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। 

*थाना कबीर नगर के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी -*

01. मनमोहन सिंग संधू उर्फ जग्गू पिता जरनैल सिंग उम्र 30 साल निवासी एचआईजी/564 मोर गार्डन के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।*

 

02. विजय मोटवानी उर्फ अमन पिता गोपाल मोटवानी उम्र 23 साल निवासी एलआईजी - 1696 वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।*

 

03. दिव्या जैन पिता ललित जैन उम्र 24 साल निवासी आरडीए कॉलोनी ब्लॉक जी 112 बंगाली होटल के पास अविनाश प्राईट के पीछे हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।* 

04. नितिन पटेल पिता आशीष पटेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम कंदेला थाना बैकुंठपुर जिला रीवा म०प्र०. वर्तमान पता सतगुरू ट्रेडर्स के पास, जरवाय तालाब के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।*

 

05. जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी पति मनमोहन सिंग संधू उर्फ जग्गू उम्र 25 साल निवासी एचआईजी/564 मोर गार्डन के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।*

 *थाना कोतवाली के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी -*

01. भूषण शर्मा उर्फ सूरज पिता मनोज शर्मा उम्र 30 साल निवासी भारत माता स्कूल के पीछे टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर।

 कार्यवाही में प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक सुनील दास, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि अतुलेश राय, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर गुरूदयाल सिंह, पुष्पराज सिंह परिहार, प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, सुरेश देशमुख, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. मुनीर रजा, बोधेन मिश्रा, विकास क्षत्री, राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, विक्रम वर्मा, प्रशांत शुक्ला, नितेश सिंह, अमित वर्मा, लालेश नायक, टेकसिंह मोहले, मनीष पटेल, अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना कबीर नगर से स उ नि घनश्याम साहू तथा आर. दीपक सिंह की महत्वूपर्ण भूमिंका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations