CG News: हर गांव में बनेगा महिलाओं का 'महतारी सदन', 166 नए सदनों के लिए 49.80 करोड़ की मंजूरी
छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर "महतारी सदन" के निर्माण की मंजूरी दी है। विभाग ने 166 नए महतारी सदन के लिए 49 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी है।
What's Your Reaction?


