Ujjain News: शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी घाट पर हुआ फव्वारा स्नान, रात 12 बजे से उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़
शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन के त्रिवेणी घाट पर नवग्रह शनि मंदिर में रात्रि 12 बजे से फव्वारा स्नान शुरू हुआ। श्रद्धालु शुक्रवार रात में ही घाटों पर पहुंच गए थे। पनौती के रूप में यहां पर कपड़े, जूते, चप्पल छोड़ने की मान्यता है।
What's Your Reaction?


