रायपुर में ट्रेंडिंग बिहार का लजीज स्वाद, देशी घी वाले इस आइटम के दीवाने लोग
Famuus litti Chokha In Raipur: रायपुर में इन दिनों बिहार के मशहूर आइटम लिट्टी चोखा का गजब क्रेज है. खासकर देशी घी वाले इस आइटम के लिए लोग दूर-दूर से चखने के लिए पहुंचते हैं.ग्राहकों को देसी घी में डुबोकर परोसी जाने वाली लिट्टी-चोखा 70 रुपए प्रति प्लेट में मिलती है. वहीं बिना घी वाली लिट्टी-चोखा 60 रुपए प्रति प्लेट में उपलब्ध है. स्वाद को दोगुना करने के लिए इसके साथ बैंगन, टमाटर और आलू का मिक्स चोखा, सादा आलू का चोखा, टमाटर की चटनी और धनिया-मिर्च-पुदीना की तीखी चटनी परोसी जाती है.
What's Your Reaction?


