PHOTOS: थीम बेस्ड पंडालों में दिखा सामाजिक संदेश, देखें रायपुर के 5 बेस्ट गणेश
Top 5 Gajanan Pnadal: रायपुर इन दिनों गणेशोत्सव की रौनक से जगमगा रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में बने पंडाल न सिर्फ भक्ति का केंद्र हैं, बल्कि यहां के गणपति बप्पा हर साल किसी न किसी विशेष रूप और सामाजिक संदेश के साथ विराजमान होते हैं. दूधाधारी मठ से लेकर मठपारा और बूढ़ापारा तक, हर पंडाल की अपनी अलग पहचान है.
What's Your Reaction?


