PHOTO: छत्तीसगढ़ में होती है पितृपक्ष की 7 पत्तों की अनोखी परंपरा,जाने मान्यता
Unique Tradition Of Pitru Paksha: छत्तीसगढ़ में पितृपक्ष की परंपरा 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है और इसका समापन 21 सितंबर तक होगा. इस दौरान बड़ा सुहारी बनाकर और तरोई के सात पत्तों पर नैवेद्य अर्पित किया जाता है. कुश और दुर्वा से पितरों को आचमन कराया जाता है. पूरे परिवार के साथ यह विधि पितरों के आशीर्वाद और पारिवारिक एकता का प्रतीक मानी जाती है.
What's Your Reaction?


