Bear killed woman: धान कटाई करने गई महिला को भालू ने मार डाला, बैठकर 2 घंटे तक खाता रहा मांस

Bear killed woman: दो-तीन दिनों से क्षेत्र विचरण कर रहा था भालू, कोरिया व एमसीबी जिले में बाघ, भालू, हाथी और सियार से दहशत, फसल काटने के सीजन में ग्रामीण चिंतित

Oct 25, 2024 - 00:16
 0  4
Bear killed woman: धान कटाई करने गई महिला को भालू ने मार डाला, बैठकर 2 घंटे तक खाता रहा मांस

बैकुंठपुर। Bear killed woman: धान की फसल काटने खेत गई एक महिला को बुधवार की सुबह भालू ने मार डाला। वह शव के पास करीब 2 घंटे तक बैठा रहा। इस दौरान उसने महिला का मांस भी खाया। भालू ने महिला शरीर क्षत-विक्षत कर दिया था। गुरुवार को महिला का शव (Bear killed woman) का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है। मामले में वन अमले ने मुनादी करा एलर्ट रहने समझाइश दी है। वहीं बाघ के मूवमेंट के बाद हाथियों का 2 दल पहुंच गया है।

घटना बैकुंठपुर वनमंडल अंतर्गत बडग़ांव बीट का है। ग्राम पंचायत डूभापानी के ग्राम तेलाईधार में बुधवार सुबह करीब 10 बजे धान काटने के दौरान महिलाओं पर एक भालू ने हमला (Bear killed woman) कर दिया। बताया जा रहा है कि धान कटाई के बाद खेत के पास नीम पेड़ के नीचे बैठ कर महिलाएं आराम कर रही थीं। इसी दौरान भालू ने हमला किया।

Bear killed woman
Women dead body took hospital by forest department

ग्राम खंधौरा की कई महिलाएं जान बचाकर वहां से भाग गईं। लेकिन फुलबसिया (55) भाग नहीं पाई। इस दौरान भालू ने महिला को मार (Bear killed woman) डाला। ग्रामीणों ने मामले की वन विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर करीब दो घंटे बाद पहुंची।

तब तक भालू महिला के शव के पास ही बैठा हुआ था और शव के कई हिस्से का मांस खा गया था। ग्रामीणों और वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद भालू को वहां से भगाया।

Bear killed woman: भालू ने बाइक भी कर दिया क्षतिग्रस्त

महिला के शव (Bear killed woman) के पास से हटने के बाद भालू ने पास में ही खड़ी एक बाइक की सीट को नोंच डाला और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर वन विभाग ने महिला का शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Bear killed woman
Bear broken bike

गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने समझाइश दी है। साथ ही आसपास गांव में मुनादी कराई गई है।

यह भी पढ़ें: Custodial death: थाने के टॉयलेट में एनआरएचएम के प्यून ने लगाई फांसी, पूछताछ के लिए बुलाई थी पुलिस

पटना क्षेत्र में बाघ और कोटाडोल में 20 हाथियों का मूवमेंट

बैकुंठपुर परिक्षेत्र पटना उपक्षेत्र के ग्राम टेमरी में बाघ का मूवमेंट है। वहीं कोटाडोल पार्क परिक्षेत्र में 20 हाथियों का दल पहुंचा है। ग्रामीण अंचल के किसान धान की फसलों को नुकसान (Bear killed woman) होने को लेकर चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि धान की फसल तैयार है। लेकिन हाथियों का दल धान को रौंदकर और खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Bear killed woman
Bear broken bike

महिला को भालू ने मार डाला है

बैकुंठपुर वन परिक्षेत्राधिकारी बीके खेस का कहना है कि दर्जनभर ग्रामीण धान काटकर पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी समय भालू ने अचानक हमला (Bear killed woman) कर दिया। बाकी लोग तो भाग गए, लेकिन बुजुर्ग महिला को नहीं भाग पाई। इसके बाद भालू ने हमला कर महिला को मार डाला और शव को नोंच डाला है। बड़ी मुश्किल से शव के पास भालू को भगाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations