चाकू की नोक पर लूट करने वाला गिरोह पकड़ाया:पुलिस कर्मी और बीएसपी कर्मी को लूटा, 10 से ज्यादा वारदात को दे चुके हैं अंजाम

दुर्ग-भिलाई में पिछले एक महीने से चाकू और कटर की नोक पर लोगों को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाशों ने अब तक करीब 10 से ज्यादा लूट और प्राणघातक वारदात को अंजाम दिया है। इनमें आम लोग ही नहीं, बीएसपी कर्मी और पुलिस सब इंस्पेक्टर भी इनके शिकार बने। एक दिन पहले ही मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिस अफसर से मोबाइल लूटा गया है। पुलिस अब इस मामले में बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है। सुनसान जगहों पर देते थे वारदात को अंजाम बताया जा रहा है कि यह गिरोह बाइक से निकलकर सुनसान जगहों पर लोगों को रोकता था। चाकू और कटर से हमला कर नकदी, मोबाइल और कीमती सामान लूट लेता था। जेवरा चौकी क्षेत्र में इन बदमाशों ने एक बस चालक को स्कूटी समेत रोक लिया और चाकू की नोक पर हजारों रुपए लूट लिए। इसके बाद वैशाली नगर थाना क्षेत्र में भी छिनतई की घटना को अंजाम दिया। भिलाईनगर थाना इलाके में तो एक ही दिन में तीन वारदात कर पुलिस को चुनौती दे दी थी। कटर से हमला कर लूटा मोबाइल बीएसपी कर्मचारी पर तो आरोपियों ने कटर से कई जगह हमला किया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस की मानें तो इस गिरोह के पकड़े जाने से कई पुराने मामलों का खुलासा होगा। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ जारी है और संभव है कि पुलिस आज कई वारदातों से जुड़े मामलों का खुलासा कर सकती है। पुलिस टीम गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश भी कर रही है। माना जा रहा है कि इनके तार अन्य वारदातों से भी जुड़े हो सकते हैं।

Sep 12, 2025 - 12:41
 0  2
चाकू की नोक पर लूट करने वाला गिरोह पकड़ाया:पुलिस कर्मी और बीएसपी कर्मी को लूटा, 10 से ज्यादा वारदात को दे चुके हैं अंजाम
दुर्ग-भिलाई में पिछले एक महीने से चाकू और कटर की नोक पर लोगों को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाशों ने अब तक करीब 10 से ज्यादा लूट और प्राणघातक वारदात को अंजाम दिया है। इनमें आम लोग ही नहीं, बीएसपी कर्मी और पुलिस सब इंस्पेक्टर भी इनके शिकार बने। एक दिन पहले ही मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिस अफसर से मोबाइल लूटा गया है। पुलिस अब इस मामले में बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है। सुनसान जगहों पर देते थे वारदात को अंजाम बताया जा रहा है कि यह गिरोह बाइक से निकलकर सुनसान जगहों पर लोगों को रोकता था। चाकू और कटर से हमला कर नकदी, मोबाइल और कीमती सामान लूट लेता था। जेवरा चौकी क्षेत्र में इन बदमाशों ने एक बस चालक को स्कूटी समेत रोक लिया और चाकू की नोक पर हजारों रुपए लूट लिए। इसके बाद वैशाली नगर थाना क्षेत्र में भी छिनतई की घटना को अंजाम दिया। भिलाईनगर थाना इलाके में तो एक ही दिन में तीन वारदात कर पुलिस को चुनौती दे दी थी। कटर से हमला कर लूटा मोबाइल बीएसपी कर्मचारी पर तो आरोपियों ने कटर से कई जगह हमला किया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस की मानें तो इस गिरोह के पकड़े जाने से कई पुराने मामलों का खुलासा होगा। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ जारी है और संभव है कि पुलिस आज कई वारदातों से जुड़े मामलों का खुलासा कर सकती है। पुलिस टीम गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश भी कर रही है। माना जा रहा है कि इनके तार अन्य वारदातों से भी जुड़े हो सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations