अब कहां छिपेंगे नक्सली!: गांव-गांव में चस्पा हुए 44 मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों के पोस्टर, नाम समेत इनाम घोषित
राज्य के कांकेर पुलिस ने जिले के कई नक्सल प्रभावित इलाकों में 44 मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों की सूची जारी कर दी है। इन पोस्टरों में सभी वांछित नक्सलियों के नाम, उनकी तस्वीरें और सरकार की ओर से घोषित इनाम की रकम का जिक्र किया गया है।
What's Your Reaction?


