छत्तीसगढ़ में करोड़ों की GST चोरी का खुलासा, 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर जालसाजी
छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रायपुर में जीएसटी की टीम ने बोगस फर्म और बोगस बिल तैयार करने वाले सिंडिकेट का पता लगाया है। जांच के दौरान 172 फर्मों के बारे में जानकारियां मिली हैं, जो फर्जी दस्तावेजों की मदद से जालसाजी कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रायपुर में जीएसटी की टीम ने बोगस फर्म और बोगस बिल तैयार करने वाले सिंडिकेट का पता लगाया है। जांच के दौरान 172 फर्मों के बारे में जानकारियां मिली हैं, जो फर्जी दस्तावेजों की मदद से जालसाजी कर रहे थे। What's Your Reaction?


